कांग्रेस की गौरवपूर्ण इतिहास समाप्त हो सकती हैः श्रेष्ठ

काठमांडू, २ जून । नेपाली कांग्रेस के नेता प्रकाशमान श्रेष्ठ ने कहा है कि अगर नेपाली कांग्रेस राजनीतिक चुनौती को सामना नहीं कर सकती है तो उस की गौरवपूर्ण इतिहास समाप्त भी हो सकती है । काठमांडू निर्वाचन क्षेत्र नं. १ द्वारा आयोजित क्षेत्रीय भेला को शनिबार सम्बोधन करते हुए नेता सिंह ने कहा– ‘आज हमारे सामने जो चुनौती है, उसको सामना कर सकते हैं, इसी सोच के साथ अगर जनता को ‘इप्रेस’ करने में हम लोग असफल रहते हैं तो इतिहास जितने भी अच्छे हो, उस का भविष्य सुन्दर नहीं हो सकता ।’
कांग्रेस को जीवित रखने के लिए आग्रह करते हुए नेता सिंह ने कहा कि देश में जो भी उल्लेखनीय राजनीतिक परिवर्तन हुआ है, वह सब नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में हो पाया है, अब आर्थिक समृद्धि का नेतृत्व भी कांग्रेस को ही करनी चाहिए । उनका मानना है कि सरकार द्वारा पेश बजट आशावादी नहीं है । उन्होंने दावा किया कि बजेट जनवादी केन्द्रियता में आधारित हैं । नेता सिंह ने कहा कि कम्युनिष्ट विचारधारा और गतिविधि को प्रतिवाद करने के लिए भी कांग्रेस कार्यकर्ता को सक्रिय रहना चाहिए ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता सिंह ने कहा– ‘प्रजातन्त्र को कमजोर बनाने की षड्यन्त्र हो रही है । संविधान का मूल मर्म और भावना को कमजोर बनाकर सरकार आगे जाती है तो कांग्रेस चुपचाप खडी नहीं रहेगी ।’ कांग्रेस में आन्तरिक परिवर्तन पर भी उन्हों ने जोर दिया । आगे कहा– ‘व्यक्तिगत रुप में किसी के साथ मेरी शिकायत नहीं है, लेकिन पार्टी को जीवित रखना है तो इस तरह ज्यादा दिन नहीं रह सकते हैं ।’
Leave a Reply