कांग्रेस द्वारा आज भी संसद अवरुद्ध

काठमाडौं–
नेपाली काँग्रेस ने आज भी संसद बैठक अवरुद्ध किया । बैठक के शुरू होते ही काँग्रेस सांसद के उठने पर सभामुख कृष्ण बहादुर महरा ने सांसद मिनेन्द्र रिजाल को बोलने का समय दिया गया ।
सभामुख द्वारा समय मिलने पर सांसद रिजाल ने काँग्रेस नेता के नाम का अस्पताल, गोविन्द केसी का अनसन आदि विषय में सहमति से सरकार आगे बढ्ने की प्रतिवद्धता नही होने तक संसद बैठक नही चलने की घोषणा की थी । उसके बाद कांग्रेस सभासदों ने अपना विरोध जताया .
तर, सभामुख कृष्ण बहादुर महरा ने काँग्रेस नेता के नाम के अस्पताल के विषय में सरकार द्वारा माग बमोजिम निर्णय ले लेने की बात कह कर बैठने का आग्रह किया ,
इसी तरह चिकित्सा शिक्षा विधेयक पास होने की जानकारी देते हुये खा की इस विषय पर भी संसद अवरुद्ध नही करने का भी आग्रह किया ।लेकिन बार बार अवरुद्ध होने पर सभामुख ने अगली बैठक माघ २० गते तक के लिए स्थगित होने की घोषणा की ।
Leave a Reply