कांग्रेस नगरसभापति सहित २७० माओवादी में प्रवेश

बारा, १८ भाद्र ।
नेपाली कांग्रेस के नगर सभापति सहित २७० स्थानीय नेता÷कार्यकर्ता माओवादी केन्द्र में प्रवेश किया है । बारा जिला के कोल्हबी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच कांग्रेस नगर सभापति मञ्जुदेवी चौधरी सहित के नेता÷कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश किया है । कांग्रेस प्रवेश करने वालों को माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने टीका लगा कर स्वागत किया है । २७० नेता÷कार्यकर्ताओं में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, एमाले समर्थित भी हैं ।
सभा को सम्बोधन करते हुए माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘बारा में अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल बन रहा है, फास्ट ट्रयाक भी निर्माण हो रहा है, जो मैंने ही उद्घाटन किया हैं । इसलिए इस जिला का भविष्य उज्जल है ।’ उनका कहना है कि माओवादी सिर्फ राजनीतिक क्रान्ति का ही नहीं, आर्थिक क्रान्ति का भी नेतृत्व कर सकता है । उन्होंने आगे कहा– ‘माओवादी सिर्फ राजनीतिक क्रान्ति ही नहीं, विकास के लिए भी सक्षम हैं । दस महिने में मैंने जो किया, उससे पता चलता है कि माओवादी ही इस देश में सफल नेतृत्व कर सकता है ।’
Leave a Reply