काठमाडौं मे चोरी करने आए एक नेपाली सहित ६ भारतीय गिरफ्तार

काठमाण्डु । काठमाण्डुमे करने के लिए आए एक नेपाली सहित ६ भारतीय एक गिरहोको पुलिसने गिरफ्तार किया है । चोरी करने के सोचमे निकले उस गिरहोको महानगरीय अपराध महाशाखाके पुलिसकी टोलीने सिनामंगल से गिरफ्तार किया था । उनलोगो से कुछ इेलेक्ट्रोनिक्स सामान लगायतके चोरी किए हुए सामान भी बरामद किया गया है महाशाखाके प्रमुख एसएसपी दिवेश लोहनीने जानकारी दी । गिरफ्तार होनेमे बाराके एक नेपाली नागरिक राजकुमार अधिकारी हैै । उसी तरह भारत बिहार घर हुए दिनेश पोदार, मुकेश कुमार पोदार, केतुल पोदार, चन्तन पोदार, सुरज पोदार और बिकास पोदार है । उनलोगोको शनिबार महाशाख से तैनाद किए गए पुलिसके टोलीने गिरफ्तार किया था । ओ समुह चोरी करने के उदेश्य से ही नेपाल आए अनुुसन्धानके क्रममे पत्ता चला है महाशाखाके एसएसपी लोहनीले बताया । फुटपाट तथा सडकमे प्लास्टिक लगायतके बस्तु बिन्नेके बहाने से विभिन्न घरोमे जा कर निगरानी करते है और अवस्था अनुसार रातमे उसी घरोमे जा कर चोरी करनेका योजना है महाशाखाले जानकारी दी । उनलोगोके बिरुद्ध थप अनुसन्धान करने के लिए आईतबार काठमाण्डु जिला न्यायलयमे पेश कर कर म्याद भी किया गया है महाशाखाने जानकारी दी ।
Leave a Reply