कालिकामाई गांवपालिका में ४५ दिने कंप्यूटर तालीम

रेयाज आलम | बीरगंज, आषाढ़ ११ गते – कालिकामाई गांवपालिका में सुनौलों नेपाल, पर्सा के आयोजन में वार्ड न.३ (हरिहरपुर) में कंप्यूटर तालीम शुरू हुआ। वड़ा अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि इस कंप्यूटर तालीम से युवाओं में स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, यह बेरोजगारी कम करने की दिशा में सार्थक कदम साबित होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन बरिष्ठ सदस्य ज़ाकिर हुसैन ने किया। जाकिर हुसैन ने कहा कि आज के युवा मोबाइल से ज्यादा जुड़े हुए है, उनकी इस लगन को सही दिशा देने में यह तालीम सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रामराज चौरसिया, कमलेश पासवान, के साथ-साथ युवा और युवतियों की सहभागिता रही।
Leave a Reply