कुण्ठित विचार लेकर चलनेवाले कम्युनिष्ट से विकास सम्भव नहींः महामन्त्री कोइराला

काठमांडू, २१ अप्रिल । नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री डा. शशांक कोइराला ने कहा कि कम्युनिष्ट दर्शन लेकर चलनेवालों की विचार ही कुण्ठित मानसिकता से ग्रसित होती है और ऐसी विचार धारा लेकर चलनेवालों से विकास सम्भव नहीं है । कांग्रेस काठमांडू जिला भेला को सम्बोधन करते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘कहने के लिए तो कम्युनिष्ट लोग कहते हैं कि देश को समृद्ध बनाएंगे, लेकिन उन लोगों की विचार ही इतना कुण्ठित होता है, जो गरीब को हरदम गरीब ही रखना चाहते हैं । इसीलिए विकास तो नेपाली कांग्रेस ही कर सकती है, वामपन्थी से नहीं कहा जा सकता ।’
पार्टी को इकठ्ठा बनाने के लिए जोर देते हुए महामन्त्री कोइराला ने कहा कि इसके लिए वह ‘क्याटलिस्ट’ बनने के लिए तैयार हैं । पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा– ‘सभापति को पार्टी एक बनाकर आगे बढ़ने की जरुरत है । इसी में हमरी भलाई है । मैं क्याटलिस्ट बनने के लिए तैयार हूं । मुझे पार्टी को एकठ्ठा बनाने के लिए प्रयोग किया जाए ।’
नेता कोइराला का मानना है कि नेपाली कांग्रेस की जो इतिहास, विचार और कार्यकर्ता है, वह कमजोर नहीं है । लेकिन पार्टी को स्पष्ट नीति होना जरुरी है, जो अभी नहीं है । कार्यक्रम मे दूसरे नेता प्रकाशमान सिंह ने कहा कि पार्टी सभापति के कारण ही आज नेपाली कांग्रेस कमजोर पड़ गया है । उनका मानना है कि अगर कांग्रेस को मजबूत बनाना है तो सबसे पहले पार्टी सभापति को ही नियम संगत रह कर चलने की जरुरत है ।
Leave a Reply