केपी ओली गणतन्त्र के लिए सबसे बड़ा चुनौती हैः थापा

काठमांडू, ११ जून । नेपाली कांग्रेस के नेता तथा सांसद् गगन थापा ने कहा है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली गणतन्त्र के लिए सबसे बड़ा चुनौती हैं । पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह से तुलना करते हुए सांसद थापा ने कहा कि गणतन्त्र के लिए शाह से अधिक ज्यादा चुनौती प्रधानमन्त्री ओली से है । सोमबार पार्टी सम्बद्ध भातृ संस्था नेपाल विद्यार्थी संघ द्वारा आयोजित भेला को सम्बोधन करते हुए नेता थापा ने कहा कि अब गणतन्त्र को रक्षा करने की जिम्मेदारी कांग्रेस को है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता थापा ने कहा– ‘शुरु से ही प्रधानमन्त्री ओली को संघीयता पसन्द नहीं था, पूर्वराजा के संबंध में टिप्पणी करना आवश्यक नहीं है, वह तो नागरिक होकर रहे हैं, अपना स्वतन्त्र अधिकार प्रयोग कर रहे हैं, अगर गणतन्त्र को किसी से खतरा है तो वह प्रधानमन्त्री ओली से ही है ।’
नेता थापा ने कहा कि आज नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के भीतर ३३ प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता भी नहीं है, जो संविधान की अधारभूत विषयबस्तु है । उन्होंने कहा– ‘संविधान में अन्तरनिहित विषयबस्तु को ही प्रधानमन्त्री ने अस्वीकार किया है । इसीलिए संघीयता को ना पसन्द करनेवालें चित्रबहादुर केसी से भी ज्यादा खतरा ओली से है । केसी तो संघीयता के विरुद्ध सिर्फ बाहर बोलते हैं, लेकिन ओली को तो अन्दर से ही संघीय व्यवस्था पसन्द नहीं है ।’
Leave a Reply