क्रियाशील सदस्य के संबंध में पुनर्विचार होना चाहिएः महामन्त्री डा. कोइराला

चितवन, १३ मई । नेपाली के महामन्त्री डा. सशांक कोइराला ने कहा है कि पार्टी द्वारा वितरित क्रियाशील सदस्यों के बारे में पुनर्विचार होना चाहिए । नेपाल शिक्षक संघ की २९वे स्थापना दिवस के अवसर पर आइतबार चितवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होने कहा– ‘मेरे एक निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित एक वार्ड में १ हजार २ सौ क्रियाशील सदस्य हैं, लेकिन वहां से नेपाली कांग्रेस को सिर्फ २ सौ वोट मिलती है । इसतरह के क्रियाशील सदस्य बनाने से क्या फायदा ?’
महामन्त्री डा. कोइराला का मानना है कि नेपाली कांग्रेस की क्रियाशील सदस्यता लेकर अन्य पार्टी को वोट देनेवाले क्रियाशील सदस्य पार्टी में रहने से कुछ भी होनेवाला नहीं है, पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती । उन्होंने आग्रह किया कि आगामी महासमिति बैठक से प्रस्ताव पारित कर क्रियाशील सदस्यों के संबंध में पुनर्विचार होना चाहिए । डा. कोइराला ने आगे कहा– ‘जो व्यक्ति पार्टी की क्रियाशील सदस्य हैं, उनके बारे में पार्टी को जानकारी होनी चाहिए और क्रियाशील सदस्यों की योगदान के अनुसार जिम्मेदारी भी मिलनी चाहिए ।’
Leave a Reply