क्षेत्र निर्धारण प्रति संघीय फोरम नेपाल द्वारा आपत्ति, परिवर्तन करने के लिए आग्रह

काठमांडू, १६ भाद्र
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल ने क्षेत्र निर्धारण आयोग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन प्रति आपत्ति जनाया है । फोरम नेपाल का कहना है कि क्षेत्र निर्धारण करते वक्त भूगोल और जनसंख्या अनुपात को इन्कार किया है, इसलिए उस में परिवर्तन होना चाहिए । शुक्रबार एक विज्ञप्ति जारी करते हुए फोरम नेपाल ने ऐसा बताया है ।
प्रतिवेदन विभेदकारी और त्रूटीपूर्ण बताते हुए विज्ञप्ति में कहा गया है– ‘तराई–मधेश में ५१ प्रतिशत जनसंख्या है, लेकिन क्षेत्र निर्धारण में ४७ प्रतिशत में सिमित किया गया है ।’ विज्ञप्ति में आगे कहा गया है– ‘आयोग स्वतन्त्र, निष्पक्ष और विभेद रहित नहीं हुआ है, आयोग ने नेपाली कांग्रेस की स्वार्थ पुर्ति किया है । स्मरणीय है, गत बुधबार आयोग ने सरकार को अपनी प्रतिवेदन हस्तान्तरण किया था ।
Leave a Reply