ग्रेटर नेपाल के अध्यक्ष फणिन्द्र नेपाल गिरफ्तार

काठमान्डू ,३० अगस्त , आर एन यादव
ग्रेटर नेपाल के अध्यक्ष फणिन्द्र नेपाल को आज शुवह पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आज शुवह पुलिस ने फणिन्द्र को गौशाला स्थित उन्ही के घर से गिरफ्तार किया है । पुलिस हेडक्वाटर से सिम्पल ड्रेस में खटे टोलियों ने नेपाल को गिरफतार कीया हैं ।
सूत्रों के मुताविक भारतीय प्रधानमंत्री मोदी नेपाल आने के समय में फणिन्द्र विमानस्थल में काला झण्डा दिखाने की आशंका में पुलिस ने यह गिरफ्तार की है ।
ग्रेटर नेपाल के अभियान में जुटे फणिन्द्र को इससे पहले भी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी नेपाल आने की समय में भी पुलिस ने तीन के लिए गिरफ्तार किया था ।
Leave a Reply