चिकित्सा शिक्षा विधेयक पर संसद मे विचारविर्मश किया जाएगाः वनमंत्री शक्तिबहादुर बस्नेत

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ जुलाई ।
वन तथा वातावरणमंत्री शक्तिबहादूर बस्नेत ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विधेयक को संसद में पेश कर उसके ऊपर बिचारविमर्श भी किया जाएगा ।
४० वें पुस्पलाल स्मृति दिवस के अवसर पर धनकुटा में आयोजीत कार्यक्रम में मंत्री बस्नेत ने कहा कि नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के हर एक निर्णय से डर कर प्रतिपक्ष के गैरजिम्मेदाराना तौर पर डॉ गोविन्द केसी को हथियार बनाने के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका है ।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा ही नहीं बल्कि समग्र शैक्षिक सुधार, आर्थिक सुधार और समाज परिवर्तन के लिए विभिन्न विधेयक पारित किए जाएँगे ।
Leave a Reply