चुनाव मे उम्मेदवार चयन में पार्टी नेतृत्व से हस्तक्षेप नहीं होगा : नेता पौडेल

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० अप्रील ।
नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने स्थानीय तह के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को टिकट वितरण में पार्टी नेतृत्व की ओर से हस्तक्षेप न होने की बात कही ।
धनगढी में नेता–कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान ये कहते हुए कि देश भर चुनाव का माहौल बनता जा रहा है, वरिष्ठ नेता पौडेल ने नेताओं–कार्यकर्ताओं को एकताबद्ध होकर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया ।
Leave a Reply