जनकपुर में ३५० की उम्मीदवारी

जनकपुर, २२ भाद्र । स्थानीय निर्वाचन के लिए जनकपुर में ३५० लोगों ने उम्मीदवारी दर्ता की है । मुख्य निर्वाचन कार्यालय धनुषा के अनुसार जनकपुर उप–महानगरपालिका के लिए १२ प्रमुख, १४ उप–प्रमुख, २८ महिला सदस्य, १९ दलित सदस्य, १०१ वडा अध्यक्ष और ९० लोगों ने सदस्य के लिए उम्मीदवारी दिया है ।
जनकपुर उप–महानगरपालिका में राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल के तरफ से मेयर में लालकिशोर साह, उप–मेयर में रिता झा, नेपाली कांग्रेस की तरफ से मेयर में मनोज साह और उप–मेयर में निलम कर्ण, माओवादी केन्द्र के तरफ से मेयर में चन्द्रशेखर साह और उप–मेयर में अम्बिका मण्डल, नेकपा एमाले के तरफ से मेयर में लक्ष्मी नारायण भगत, उप–मेयर में पुनम मिश्रा ने उम्मीदवारी दिया है । इसीतरह नया शक्ति नेपाल के तरफ से मेयर पद के लिए उमेश साह ने उम्मीदवारी दिया है ।
Leave a Reply