जलविद्युत उत्पादन देश विकास के पहला अधार : प्रधानमंत्री देउवा

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ फरबरी ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने कहा— “सरकार ने जलविद्युत उत्पादन को उच्च प्राथमिकता देते हुए देश विकास के पहले आधार के रूप में रखा है । दार्चुला जिले की शैल्य शिखर नगरपालिका—१ बलाँच में ३० मेगावाट की चमेलिया जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने ये बात कही ।
ये बताते हुए कि राजनीतिक अस्थिरता, बजट के अभाव लगायत कारणों से जलविद्युत उत्पादन तेजी से नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब सरकार ने वातावरण बना दिया है, उन्होंने जलविद्युत में निवेश करने का उद्योगी–व्यवसायियों से आग्रह किया ।
इस परियोजना का निर्माण संपन्न होने में निर्धारित समय से ६ साल ज्यादा लगे हैं, जिसकी वजह से इसकी लागत में भी ज्यादा खर्च हुआ, ये बात परियोजना प्रमुख अजय दाहाल ने बताई ।
Leave a Reply