ज्येष्ठ नागरिकों को घर में पहुँचकर ही स्वास्थ्य सेवा देना किया शुरू

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ अक्टूवर ।
स्यांग्जा की आँधीखोला गाँवपालिका ने ज्येष्ठ नागरिकों को घर में पहुँचकर ही स्वास्थ्य सेवा देना शुरू किया है ।६० से ऊपर के उम्र समूह के ज्येष्ठ नागरिकों की सेहत का खास खयाल रखते हुए गाँवपालिका ने हालिया तौर पर वार्ड नंबर ६ में गाँवघर क्लिनिक का संचालन किया है, ये जानकारी आँधीखोला गाँवपालिका के अध्यक्ष सुधीर कुमार पौडेल ने दी ।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आहिस्ता आहिस्ता इस अभियान का विस्तार अन्य जिलों में भी किया जाएगा । ज्ञात हो कि गाँवपालिका, स्थानीय स्वास्थ्य चौकी के समन्वय में हर महीने करीब ४०० ज्येष्ठ नागरिकों के घरों में ही पहँुचकर उनके सेहत की जाँच के साथ साथ सामान्य दवाएँ भी उन्हें मुफ्त मुहैया कराती है ।
Leave a Reply