डा केसी के समर्थन में तीसरे दिन भी सत्याग्रह जारी

काठमाडौं–२४ जुलाई
वरिष्ठ चिकित्सक गोविन्द केसी की माँग सम्बोधन का दवाब देते हुए काठमाडौं के बसन्तपुर में रविवार से शुरु सामूहिक नागरिक सत्याग्रह काे निरन्तरता दिए हुए है ।
सोलिडारिटी फर डा. केसी अलायन्स की अगुवाई में बसन्तपुर में रविवार सुबह १० बजे से शुरु सामूहिक नागरिक सत्याग्रह मंगलबार भी जारी रही ।
२५ दिन से आमरण अनसन में रहे वरिष्ठ चिकित्सक केसी की माँग सरकार द्वारा अनदेखा करने के कारण सत्याग्रह शुरु किया गया है ।
Leave a Reply