डा. केसी के समर्थन में विशाल प्रदर्शन, डा. बाबुराम से लेकर सुशीला कार्की तक सड़क में

काठमांडू, २१ जुलाई । आमरण अनशनरत डा. गोविन्द केसी को समर्थन करते हुए काठमांडू में विशाल प्रदर्शन किया गया है । ‘सोलियारिटी फर डा. केसी अलायन्स’ के व्यानर में पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई, पूर्व प्रधाानन्यायाधीश सुशीला कार्की, मानवअधिकारकर्मी कृष्ण पहाडी, राजनीतिक विश्लेषक खगेन्द्र संग्रौला, प्रसिद्ध अभिनेत्री मनिषा कोइराला जैसे व्यक्ति भी सड़ के उतर आए हैं ।
माइतीघर मण्डला से शुरु प्रदर्शन बानेश्वर तक पहुँच गया है । प्रदर्शन में सहभागियों ने ‘सत्याग्रही डा. गोविन्द केसी द्वारा उठाया गया मांग पूरा किया जाए’, ‘हमारी स्वास्थ्य हमारे हात में, हम लोग डा. केसी के साथ में’, डा. केसी के ऊपर की गई धरपकड़ बन्द किया जाए’ जैसे नारे अंकीत प्लेकार्ड हाथ में लिया है । प्रदर्शनकारियों ने ‘वर्तमान सरकार कैसा है, श्री ३ जैसा है’ नारे भी लगाए हैं ।
Leave a Reply