डा. केसी पुनः अनसन में

काठमांडू, ९ आश्वीन । डॉ. गोविन्द केसी पुनः आमरण अनसन में बैठे हैं । यह उनका १२वां अनसन है । चिकित्सा शिक्षा सुधार के लिए डॉ. केसी लम्बे समय से आन्दोलनरत हैं । जब सरकार ने चिकित्सा शिक्षा ऐन संसद में प्रस्तुत करने की तैयारी की, तब डॉ. केसी ने अनसन शुरु किया । डॉ. केसी का मानना है कि उक्त ऐन अपनी मांग के विपरित आया है ।
अनसन से पूर्व उन्होंने पत्रकारों के साथ कहा– ‘जनतामुखी और विद्यार्थीमुखी चिकित्सा शिक्षा ऐन आज की आवश्यकता है । लेकिन सरकार ने उसके विपरित ऐन पास करने की तैयारी की है । इसीलिए मैं अनसन में बैठने के लिए बाध्य हूं ।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और राजनीतिक दलों के मिलिभगत में होनेवाले भ्रष्टाचार अंत होना चाहिए ।
डा. केसी ने कहा– ‘मेरा अनसन देश में सुशासन कायम करने के लिए है, सभी सर्वसाधारण के स्वास्थ्य के लिए है ।’ डा. केसी का कहना है कि काठमांडू में ३८ लाख और काठमांडू से बाहर ४२ लाख से ज्यादा मेडिकल स्टुडेण्ट से नहीं लेना चाहिए । सरकार ने जो मस्यौदा तैयार किया है, उस के अनुसार मेडिकल कलेज हर विद्यार्थी से ६५ लाख तक ले सकता है ।
Leave a Reply