डा राउत के दस कार्यकर्ता प्रहरी हिरासत में

सिरहा–
सिरहा प्रहरी ने रविवार जिला प्रशासन कार्यालय परिसर से स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन के १० कार्यकर्ताअाे काे हिरासत में लिया है । गठबन्धन के राममनोहर यादव की प्रहरी हिरासत में हुई मृत्यु की घटना के छानबीन की माँग सहित प्रमुख जिला अधिकारी काे ज्ञापन–पत्र लेकर गए गठबन्धन के कार्यकर्ताअाें काे हिरासत में लिया गया है ।
प्रमुख जिला अधिकारी द्वारा गठबन्धन के कार्यकर्ता द्वारा ज्ञापन–पत्र लेने के लिए अस्वीकार करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार हाेने वालाें में सतिला यादव, मनिष यादव, बालेश्वर यादव, शुभलाल महतो, राजकुमार यादव, जितन यादव, ज्ञान कामती, पप्पु यादव, राजकुमार यादव अाैर रामसुगन यादव हैं । इन्हें जिला प्रहरी कार्यालय में रखा गया है । उनपर अनुसंधान के बाद मुद्दा चलाने की जानकारी प्रहरी ने दी है ।
Leave a Reply