तीनों तहों का चुनाव कराने बाली काँग्रेस को एकताबद्ध होने की जरुरतः सभापति देउवा

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ जून ।
नेपाली काँग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा कि तीनों तहों के चुनाव को सम्पन्न कर संविधान कृयान्वयन का नेतृत्व करने वाली नेपाली काँग्रेस को एकताबद्ध होकर आगें बढ़ना होगा ।
नेपाली काँग्रेस कास्की के जिÞला सम्मेलन को पोखरा में संबोधीत करतें हुए सभापति देउवा ने कहा कि स्थानीय स्तर तक जनसंपर्क बढ़ातें हुए पार्टी सगठंन को सुद्धढ बनाने की जÞरुरत हैं ।
इसीतरहा, नेपाली काँग्रेस के केन्द्रिय सदस्य कृष्णप्रसाद सिटौला ने कहा अभी मौजूदा सरकार का मुल्यांकन करने का समय नहीं आया हैं ।
रिपोटर्स क्लव द्धारा बुटवल में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने कहा दों तिहाई बहुमत के साथ बनी सरकार ५ सालों के लिए जनता की इच्छा के मुताबिक देश कीे समृद्धि में लगी है ये बात महत्वपूर्ण है ।
इसीतरहा, सौँ दिनों के अन्दर सम्पादन किए गए २८ सूत्रिय कार्य विवरण महान्यायधिबक्ता कार्यालय ने साझा किया है ।महान्यायाधिवक्ता कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कार्य विवरण और अगामी कार्ययोजना साझा की गई ।
Leave a Reply