तीनों तहों के चुनाव के बाद देश अब नए युग में प्रवेश किया है : प्रधानमंत्री देउवा

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ फरबरी ।
प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा ने कहा— “तीनों तहों के चुनाव के बाद देश अब नए युग में प्रवेश किया है ।” फागुन ७ को आने वाले प्रजातंत्र दिवस को भव्यता के साथ मनाने के संदर्भ में बुलाई गई बैठक में उन्होंने देश में अब राजनीतिक स्थायित्व बहाल होने का विश्वास जताया ।
बैठक ने देश भर और विदेश स्थित नियोगों में फागुन ६, ७ और ८ गते को भव्यता के साथ प्रजातंत्र दिवस मनाने का निर्णय करने के साथ साथ प्रधानमंत्री देउवा की अध्यक्षता में मूल समारोह समिति का गठन किया ।
Leave a Reply