दार्चुला स्थित विद्यालय जनता बैंक ने दिया कंप्युटर

जनता बैंक नेपाल लिमिटेड ने दार्चुला जिला स्थित दुँहु गाउँपालिका में अवस्थित जनविकास माध्यमिक विद्यालय को कंप्युटर सहयोग किया है ।संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत उक्त विद्यालय को बैंक ने ४ थान कम्प्युट रहस्तान्तरण किया है । बैंक के दार्चुला शाखा प्रमुख प्रकाश दत्त भट्ट ने एक समारोह के बीच बिविद्यालय के प्रधानाध्यापक गीता कुँवर को कंंप्युटर हस्तान्तरण किया । उक्त विद्यालय दार्चुला सदरमुकाम खलंगा से ४ घण्टों की पैदल दुरी में अवस्थित हैं ।
कम्प्युटर हस्तान्तरण कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विद्यालय की प्रध्यानाध्यापक गीता कुँवर ने कहा कि जनता बैंक द्वारा प्राप्त सहयोग सहयोग प्रशंसनीय है । उन्होंने यह भी कहा कि विकट क्षेत्र में रहे विद्यालय तथा विद्यार्थियों को कंप्युटर संबंधी ज्ञान के लिए यह महत्वपूर्ण है ।
Leave a Reply