देखिए शीर्ष नेताओं के बागी उम्मीदवार, जो परिणाम प्रभावित कर सकते हैं

काठमांडू, १८ कार्तिक । राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करनेवाले बहुत सारे नेता चुनावी मैदान में हैं । सामान्यतः अनुमान किया जाता है कि उनमें से अधिकांश नेता चुनाव जितने के लिए सक्षम भी हैं । लेकिन उनके विरुद्ध पार्टी में आबद्ध बागी उम्मीदवार खड़े हैं, जिसके कारण परिणाम जिस तरह सोच रहें हैं, उस तरह नहीं भी आ सकता है । यहां कुछ शीर्ष नेता और उनके विरुद्ध खड़ा बागी उम्मीदवारों कै नाम हैं, देखिए–
काठमांडू–२ः माधवकुमार नेपाल विरुद्ध एलपी श्रेष्ठ
तनहुँ– १ः रामचन्द्र पौडेल के विरुद्ध गोविन्दराज जोशी
महोत्तरी– ३ः महन्थ ठाकुर के विरुद्ध चन्द्रेश्वर झा
सप्तरी– २ उपेन्द्र यादव के विरुद्ध जयप्रकाश ठाकुर
दैलेख– १ दीपक शाही के विरुद्ध गणेशबहादुर खड्का
कैलाली– ५ः डा. आरजु राणा के विरूद्ध क्षितिज भण्डारी
सल्यान: टेकबहादुर बस्नेत के विरुद्ध उमाकान्त शर्मा
सिन्धुली– २ः हरिबोल गजुरेल के विरुद्ध रामकुमार पौडेल
सिन्धुली–१ः गणेश पहाडी के विरुद्ध कुमारबहादुर कार्की
बारा– ३ः ज्वालाकुमारी साह के विरुद्ध भरत खड्का
रुपन्देही– ५ (क): भूमिश्वर ढकाल के विरुद्ध मीनप्रसाद घिमिरे
रौतहट– १ः अनिल झा के विरुद्ध बबन सिंह
Leave a Reply