धादिड़्ग बस दुर्घटना के मृतकों को बिराटनगर में श्रद्धाञ्जली दिया गया !!

रोशन झा, मोरंग,13 कार्तिक 2074, सोमवार ।
धादिड़्ग बस दुर्घटना के मृतकों को आज मिति 2074 साल कार्तिक 13 गते ट्राफिक चौक बिराटनगर में स्वतन्त्र युवा बिधार्थी बिराटनगर द्वारा मैनबती जलाकर श्रद्धाञ्जली अर्पण किया गया ।
सप्तरी राजबिराज से काठमाण्डौं जारही संदेश ट्राभल्स बस कार्तिक 11 गते सुबह 6:00 बजे धादिड़्ग गजुरी स्थित त्रिशुलि नदी में दुर्घटना हुई थी जिस्में 31 लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई थी ।
खराब मौसम और जोरदार बारिस के बावजुद भी यूवा बिधार्थीओं ने मृत आत्मा की चीर शान्तिका लिए एक मिन्ट मौन धारण करते हुए मैनबती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धाञ्जली अर्पण किया । स्वतन्त्र यूवा बिधार्थी के अगुवा रामनरायण साह ने खेद प्रकट करते हुए अविलम्व ईस घटना की छानबिन कर दोषीयों को कारवाही के लिए सरकार से माँग किया तिलाठी निवासी स्थानीय व्यपारी अंजय मिश्रा ने भी ईस दुखद घटना प्रति गहरा प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को आवश्यक क्षतिपुर्ती मुआयना के साथ ईस दुर्घटना की छानबिन के लिए नेपाल सरकार से माँग किया ।
Leave a Reply