नयां शक्ति के उम्मीदवार माओवादी में प्रवेश

कैलाली, २७ नवम्बर । नयां शक्ति पार्टी नेपाल के समानुपातिक उम्मीदवार सरस्वती शाह सहित चार नेता माओवादी केन्द्र में प्रवेश किए है । सोमबार टिकापुर में एक पत्रकार सम्मेलन करते हुए हुए समानुपातिक उम्मीदवार शाह, केन्द्रीय सल्लाहकार सदस्य रोधबहादुर भण्डारी, जिला सदस्य दिलबहादुर ठकुल्ला और संगठित सदस्य बालकृष्ण सञ्ज्यल नयां शक्ति पार्टी त्याग कर माओवादी केन्द्र में प्रवेश किए हैं ।
कार्यक्रम में बोलते हुए समानुपातिक उम्मीदवार शाह ने कहा कि नयां शक्ति ने कम्युनिष्ट नीति, सिद्धान्त छोड़ने के कारण वह माओवादी केन्द्र में प्रवेश किए हैं । शाह को यह भी कहना है कि देश में स्थिर सरकार आवश्यक है, इसके लिए बाम गठबंधन ही एक मात्र विकल्प हो सकता है ।
Leave a Reply