नागढुँगा सडक में रात्रि पहर सडक संचालन बंद

सामने त्याेाहाराें का माैसम है पर काठमान्डाै से बाहर जाने वाली मुख्य सडक काे रात के लिए बंद कर दिया गया है ।
त्रिभुवन राजमार्ग के नागढुंगा से बाहर निकलने वाली सडक काे रात के समय संचालन नहीं किया जा रहा है । जिसका असर यात्री वहनाे पर पड रहा है । इ समय काठमान्डाे से बाहर जाने वालाें की संख्या बहुर रहती है । देश का महान पर्त्रिव दशहरा के अवसर में काठमान्भुडाै से तराई जाने वाली प्रायः बस इसी रुट सेनिकलती है ।
डिवीजन रोड ऑफिस, काठमांडू ने वाहन के रख-रखाव और उत्सव के मौसम में सुधार के चलते 8 बजे से 5 बजे वाहन चालन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
डिवीजन के मुख्य देव कुमार तमांग ने बताया कि वाहन रखरखाव वाहन संचालन की अनुमति नहीं देकर 2-8 अक्टूबर से किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “निर्माण के पूरा होने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए हमने संबंधित एजेंसियों को पत्र भेज दिए हैं।”
कृषि निर्माण द्वारा सड़क की मरम्मत की जा रही है।
Leave a Reply