नीति नहीं नियती बदल्नें की जरुरत हैंः सांसद रामेश्वर यादव (सन्दर्भ–मधेश)

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ अगस्त ।
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी का केन्द्रीय सदस्य एवं सांसद रामेश्वर राय यादव नें कहा– ‘राज्य को मधेशीयों के लिए नीति बनाने के जरुरत नहीं हैं बल्की नियत बदल्नें की जरुरत हैं ।
प्रतिनिधी सभा की बैठक में नेपालल नागरिकता पहला संशोधन विद्येयक–२०७५ पर अपना विचार रखतें हुए सांसद यादव नें कहा कि राज्य और राज्य संयन्त्र में काम करनें बाले सभी अधिकारी को मधेशीयों को देखनें बाली नजरीया को परिवर्तन करनें की आवश्यता हैं ।
मधेश में नागरिकता को लेकर रहें व्याप्त समस्याओं को जिक्र करतें हुए उन्होने नें सरकार को समस्या समाधान करनें के लिए सुझाया था । प्रतिनिधिसभा की बैठक ने नेपाल नागरिकता पहला संशोधन विधेयक-२०७५ और पासपोर्ट विधेयक–२०७५ पर विचार करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है ।
गृहमंत्री रामबहादुर थापा द्वारा प्रस्तुत नेपाल नागरिकता पहला संशोधन विधेयक बहुमत से और परराष्ट्रमंत्री प्रदीप ज्ञवाली द्वारा प्रस्तु पासपोर्ट संबंधी विधेयक सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ था ।
Leave a Reply