नेपालगन्ज के गुरुद्वारा में भारतीय राजदूत

नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७४ असोज ३ गते ।
बाँके जिला में बसोबास करते आरहे शिख समुदाय ने बिभिन्न माँग सहित भारतीय राजदूत श्री मञ्जिवसिंह पुरी समक्ष कल्ह ज्ञापन पत्र दिया है ।
नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं. १२ सुर्खेतरोड स्थित गुरुद्धारा श्री गुरुनानक सत्संग में नेपाल के लिये भारतीय राजदूत सत मञ्जिवसिंह पुरी समक्ष गुरुद्धारा के प्रधान राजेन्द्रसिंह सरदार ने बिभिन्न माँग सहित का ज्ञापन पत्र दिया ।
ज्ञापन पत्र में धर्मशाला निर्माण, गुरुद्धारा प्रवचन भवन विस्तार, भण्डारा स्थल निर्माण, सुखासन हल निर्माण, आधुनिक शौचालय तथा स्नानगृह निर्माण, एम्बुुलेन्स सहयोग, गुसरुमुखी भाषा शिक्षा के लिये भवन निर्माण लगायत की मांग रखा गया है शिक्ख समुदाय के अगुवा उत्तमसिंह सोडी ने बताया ।
राजदूत सत मञ्जिव सिंह पुरी ने शिक्ख समुदाय का नेपालगन्ज से ऐतिहासिक सम्बन्ध है बताया । गुरुद्धारा श्री गुरु नानक सतसंग के कोषाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह ने इसकी जानकारी दी ।
Leave a Reply