नेपाल में एक बार फिर क्रान्ति की जरुरत हैः डा. भट्टराई

काठमांडू, २३ अप्रिल । नयां शक्ति पार्टी के संयोजक डा. बाबुराम भट्टराई को मानना है कि नेपाल में एक बार फिर क्रान्ति करने की जरुरत हैं, लेकिन वह ‘क्रान्ति’ राजनीतिक क्रान्ति नहीं है । भारत की राजधानी नयां दिल्ली में नयाँ शक्ति नेपाल सम्बद्ध जनवर्गीय संगठन ‘अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली समाज’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्हो ने कहा– ‘नेपाल में संविधानसभा से गणतन्त्र संस्थागत हुई है, अब फिर एक बार क्रान्ति करने की जरुरत है, वह क्रान्ति है– आर्थिक क्रान्ति ।’
डा. भट्टराई ने कहा कि बहुसंख्यक जनता अपनी अधिकार से बंचित होने के कारण ही हथियार के बल पर राजतन्त्र को समाप्त किया गया है और जनता ने खूद अपना संविधान लिखा है । उनका मानना है कि वर्तमान संविधान के अनुसार हर नागरिक समान है, इसीलिए अब देश में आर्थिक क्रान्ति के लिए काम करने की जरुरत है । उन्होंने यह भी कहा कि नयां शक्ति पार्टी आर्थिक क्रान्ति के अभियान में ही लग रही है ।
Leave a Reply