नेपाल संघीयता दुसरें देशों से बिल्कुल ही अलग हैंः सभामुख कृष्णबहादुर महरा

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ डिसेम्बर ।
सभामुख कृष्ण बहादुर महरा ने कहा कि नेपाल की संघीयता दूसरे देशों की संघीयता से बिलकुल ही अलग है और अपने ही देश के परिवेश पर आधारित है ।
उदयपुर के गाईघाट में एक अंतरक्रिया कार्यक्रम के दौरान सभामुख महरा ने कहा कि नेपाल बहुभाषिक, बहुजातीय और बहुधार्मिक देश होने के कारण भी यहाँ की संघीयता अपने ही मौलिक ढंग की है ।
Leave a Reply