पाँच वर्ष के भीतर काठमांडू में रेल चलेगाः मन्त्री महासेठ

काठमांडू, १९ मार्च । भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री रघुवीर महासेठ ने कहा है कि अब पाँच साल के भीतर काठमांडू में रेलमार्ग चलनेवाला है । उनका कहना है कि सरोकारवाला निकायों के साथ इसके सम्बन्ध में विचार–विमर्श हो रहा है । उन्होंने आगे कहा– ‘प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली की प्रतिवद्धता अनुसार अब आर्थिक समृद्धि और भौतिक पूर्वाधार विकास के लिए काम किया जाएगा, पाँच साल के भीतर देश में चमत्कार होगा ।’
मन्त्री महासेठ का कहना है कि स्रोत–साधन की सदुपयोग से ही विकास सम्भव है । उन्होंने आगे कहा– सिंगापुर, मलेसिया और साइप्रस में विकास हो सकता है तो नेपाल में क्यों नहीं ? आप निश्चित रहिए, पाँच साल के अन्दर काठमांडू में रेल संचालन में आएगा ।’ मन्त्री महासेठ को मानना कि सिर्फ एक खानी उत्खनन करने से ५० साल तक देश आर्थिक रुप में आत्मनिर्भर रह सकता है । उन्होंने कहा कि अगर नेपाल इसके लिए सक्षम न रहे, तो भी विदेशी सहयोग से काम किया जाएगा ।
Leave a Reply