पाकिस्तान की मशहूर नाटककार मदीहा गौहर का निधन

२५ अप्रैल
पाकिस्तान की प्रख्यात नाटककार और निर्देशक मदीहा गौहर का बुधवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। भारत और पाकिस्तान के बीच अमन की हिमायती 62 वर्षीय गौहर करीब तीन साल से कैंसर से पीडि़त थीं। 1956 में कराची में जन्मीं गौहर ने अपने नाटकों में खास तौर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। इनमें शिक्षा, ऑनर किलिंग, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और बच्चियों के अधिकार प्रमुख हैं। ‘टोबा टेक सिंह’, ‘बुल्हा’, ‘दारा’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘कौन है ये गुस्ताख’ उनके प्रमुख नाटकों में हैं।
Leave a Reply