पुननिर्माण प्राधिकरणद्वारा ५ जिलों में एकिकृत वस्ती निर्माण के लिए मिला स्वीकृति

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ अगस्त ।
राष्ट्रिय पुननिर्माण प्राधिकरण ने सिन्धुपाल्चोक, रामेछाप और काभ्रेपलांचोक जिलों के ५ एकीकृत बस्ती विकास के योजना को स्वीकृति दे दी है ।
राष्ट्रि पुननिर्माण प्राधिकरण की हुई कार्यकारी समिति की बैठक ने सिन्धुपाल्चोक की हेलम्बु गावँपालीका, मेलम्ची नगरपालीका और भोटेकोशी गावँपालीका में क्रमश ४०,७० और १० घरधुरी के लिए एकिकृति बस्ती निर्माण करने के लिए ये योजना तैयार कि गई है जिसको आज स्वीकृति भी मिल गई ।
इसीतरहा, रामेछाप की मंथली नगरपालीका बाड न ८ के माझी बस्ती के २४ घरधुरी और काभ्रे की मंडन देउपुर नगरपालीका में ३७ घरधुरी के लिए होमस्टे सहित के नमुना तामांग बस्ती विकास योजना को स्वीकृति मिली है ।
Leave a Reply