प्रचण्ड चितवन से चुनाव लडेंगे

चितवन, २३ भदौ ।
नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड संघीय संसद का चुनाव चितवन से लडने की बात कही है । प्रेस सेन्टर द्वारा शुक्रबार भरतपुर में पत्रकार सम्मेलन में प्रचण्ड ने स्थानीय पार्टी कमिटी के साथ बात कर किस क्षेत्र से चुनाव लडेंगे यह तय करने की बात कही ।
प्रदेश अाैर संसद का चुनाव मंसिर १० अाैर २१ में हाेने का निर्णय हाे चुका है चितवन में तीन निर्वाचन क्षेत्र है । दूसरे संविधानसभा में सिरहा से जीेतने के बाद भी प्रचण्ड काठमाडौं में पराजित हुए थे । भरतपुर महानगरपालिका के मेयर में उनकी बेटी रेणु दाहाल निर्वाचित हुइ है। ।
‘
Leave a Reply