प्रदेश सभा और प्रतिनिधि सभा चुनाव विशेष…. सुन्सरी में सभी तयारी पूरा

हिमालिनी डेस्क, सुन्सरी । डिसेम्बर ६, २०१७ मंसिर २१ गते गुरुवार को होने जा रहे दुसरे चरण की प्रदेश सभा तथा प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए मतदान स्थलों में व्यवस्थापन कार्य सम्पन्न हो चुका है । हिमालिनी संवदाता ने सुन्सरी क्षेत्र नं-४ के रा. मा. वि. श्रीपुर मतदान स्थल का निरिक्षण किया । रा. मा. वि. मतदान केन्द्र (क) के मतदान अधिकृत ईन्द्र जंग चौधरी से किया गया बातचित में उन्होने जानकारी कराया ईस मतदान स्थल में जम्मा ४ मतदान केन्द्र निर्धारण किया गया है जिस्में ३४७५ मतदाताओं की संख्या है । आज साम ५:०० बजेतक मतदाता परिचय पत्र वितरण किया गया है । निर्वाचन अयोग की निर्देशन अनुरुप मतदान कराया जाएगा, जहाँतक सुरक्षा व्यवस्था की बातचित है तो यहाँका माहौल शान्त एवं भयरहित हैं मतदाता बे झिझक बिना किसि असुविधा के मतदान कर सकते हैं हमारी सारि तैयार पुरि हो चुकी है । मतदान अधिकृत चौधरी तथा सभी निर्वाचन कर्मचारि टीम ने कहा की यह चुनाव देस और जनता के लिए है ईसिलिए चुनाव को सफल बनानेका वातावरन बनाकर शान्तिपूर्ण रुप में सहज तरिका से मतदान करने के लिए मतदाताओं से अनुरोध है ।
Leave a Reply