प्रदेश ३ : सभामुख का चुनाव २७ गते करनें की बैठक नें किया निर्णय

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ फरबरी ।
प्रदेश नंबर ३ की प्रदेश सभा का प्रथम अधिवेशन कल से हेटौड़ा में शुरू हुआ है । कल की पहली बैठक में विभिनन रजनीतिक दलों के सांसदो ने जनादेश के मुताबिक स्थायित्व और सुशासन के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया ।
बैठक ने प्रदेश सभा के सभामुख का चुनाव माघ २७ गते को निर्धारित किया है । साथ ही चुनाव के लिए आवश्यक कार्यतालिका साझा करने की जिम्मेदारी सचिवालय को सौंपी गई है ।
Leave a Reply