प्रधानमंत्री छावनी अस्पताल में

काठमाडौं–६ फरवरी
प्रधानमन्त्री केपी ओली ने छाउनी स्थित श्री वीरेन्द्र अस्पताल का निरीक्षण भ्रमण किया है। बुधबार रक्षामन्त्री इश्वर पोख्रेलसहित प्रधानमन्त्री ओली ने इस अस्पताल का निरीक्षण भ्रमण किया है ।
भ्रमण के क्रम में प्रधानमन्त्री ओली ने अस्पताल के अति विशिष्ट कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड तथा हेमोडाइलेसिस युनिट का निरीक्षण भ्रमण किया ।
भ्रमण के क्रम में उन्हाेंने अस्पताल सुधार के लिए निर्देशन दिया नेपाली सेना के जनसम्पर्क तथा सूचना निर्देशनालय ने यह जानकारी दी । भ्रमण में प्रधानसेनापति पूर्णचन्द्र थापा, स्वास्थ्य सचिव आदि की उपस्थिति थी ।
Leave a Reply