प्रधानमन्त्री के कारण संविधान विरोधी शक्ति सक्रियः थापा

काठमांडू, १५ नवम्बर । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के नेता तथा सांसद् गगन थापा ने कहा है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के कारण ही आज देश में संविधान विरोधी शक्तियों की गतिविधि तीव्र बन गई है । उनका कहना है कि खूद प्रधानमन्त्री ओली की गतिविधि संविधान के विपरित होने के कारण ऐसा हो रहा है ।
बिहीबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए नेता थापा ने कहा कि सरकार द्वारा पीछली बार की गई निर्णय के कारण आज संविधान के ऊपर भी प्रश्न उठने लगा है । उन्हों आगे कहा– ‘संविधान कार्यान्वयन के लिए नागरिकों की विश्वास आर्जन करना चाहिए, लेकिन प्रधानमन्त्री स्वयम् की गतिविधि इसके विपरित है । संविधान के मूल मर्म विपरित गतिविधि होने के कारण ही आज संविधान विरोधी तत्व सक्रिय होने लगा है ।’ नेता थापा को कहना है कि वर्तमान सरकार जनता की अपेक्षा अनुसार काम करने में पूर्ण असफल है ।
Leave a Reply