फिर से पाँच सुत्रीय माग रखते हुयें डाँ केसी नें किया सत्याग्रह अनशन सुरु

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ सितंबर ।
त्रिविवि चिकित्सा शास्त्र अध्ययन संस्थान के प्रा डाँ गोविन्द केसी ने सरकार के सामने पाँच सूत्रीय माग रख्तें हुए आज से पुनः सत्याग्रह अनशन पर बैठे हैं ।
महाराजगञ्ज स्थित पत्रकार सम्मेलन करके डा केसी ने १२ वी अनशन आज से शुरु होने का एैलान किया । सरकार आज हि व्यवस्थापिका–संसद् से बहुचर्चित एवं बहुप्रतिक्षित राष्ट्रिय चिकित्सा शिक्षा विधेयक, २०७४ का संशोधन हि न कर पारित करने जारही थी और इसी बिषय को लेकर डाँ के सी ने आज से अपना अनसन सुरु किया ।
इस से पहलें आश्वीन २० गतें से सत्याग्रह कार्यक्रम शुरु होने की बात सामने आई थी । उन्होंने माथेमा प्रतिवेदन और उनके सुझाव को भी समावेश कर चिकित्सा शिक्षा ऐन पारित करने ,,त्रिविवि पदाधिकारी को पद से बर्खास्त करने लगायत की माग सरकार के सामने रखी हैं ।इस के अलावा भी अन्य कई मागें रखी गई हैं ।
Leave a Reply