फोरम पर्सा का विस्तारित क्षेत्रीय भेला सम्पन्न

रेयाज आलम, बीरगंज, श्रावण २३ गते बुधवार :- पर्सा के क्षेत्र न.४ में स.स.फोरम का विस्तारित क्षेत्रीय भेला सम्पन हुआ। प्रदेश सांसद सिंघासन साह के प्रमुख आतिथ्य, केंद्रीय सदस्य मोहन चौधरी, केंद्रीय सदस्य सीपू तिवारी, प्रदेश सचिव सलाउद्दीन अहमद और जिला प्रवक्ता रामनरेश यादव के विशेष उपस्थिति में भेला सम्पन्न हुआ।
उक्त भेला में प्रदेश सांसद सिंघासन साह ने अपने काम का लेखा-जोखा कायकर्ताओं में सविस्तार बताया। कार्यकर्ता का सुझाव और शिकायत को आत्मसात किया। जिससे कार्यकर्ता में नए जोश और ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम में पार्टी के साधारण सदस्यता बितरण कार्य को अभियान के रूप में चलाकर घर-घर पहुचने का निर्णय किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष लालबाबू साह के अध्यक्षता में भेला सम्पन्न हुआ।
Leave a Reply