बागलुंग जीप दुर्घटना में ४ की मौत ७ लोग घायल

बाग्लुङ | बागलुंग जिला के बड़गांवपालिका ५ में आज एक जीप दुर्घटना हो गई है | दुर्घटना में चार व्यक्ति की मौत हो गयी है | दूर्घटना में ७ लोग घायल हो चुके है |
ध १ ज १८४ नम्बर के जीप ग्वालीचौर के वादिप में दुर्घटना होनेपर चालक के साथ चार लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु होने की जानकारी पुलिस ने दी है।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय बाग्लुङ के प्रवक्ता डिएसपी अनिलकुमार खड्का के अनुसार जलजला से खर्बाङ की ओर आ रही जीप बादिप में दुर्घटना होकर करिब ७ सय मिटर निचे गिर गया है । जीप में जीप के मालिक सहित ११ लोग सवार थे |
Leave a Reply