बीरगंज में बम बिस्फोट के कारण दहशत का माहौल

जिल्ला प्रहरी कार्यालय पर्सा के प्रमुख डा. गणेश रेग्मी ने बम विष्फोट को अफ़वाह क़रार दिया। घर मे रंग-रोगन के दौरान किसी जोरदार आवाज से भयभीत होकर भागने के क्रम में अमित कुमार पांडेय को सामान्य चोट लगी।
नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में पाण्डे के इलाज के दौरान चिकित्सक ने बम विष्फोट का चोट न होने की पुष्टि की। पर्सा के प्रहरी नायब उपरीक्षक राजन लिम्बु ने बताया कि सुतली बम विस्फोट अफ़वाह मात्र है, जबकि घटना स्थल पर ऐसा कोई प्रमाण नही मिला। उक्त घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है
Leave a Reply