बुधवार भी राष्ट्रीयसभा की बैठक अवरुद्ध

२५ जुलाई
राष्ट्रियसभा की बैठक बुधबार भी अवरुद्ध रही।
व्यवसायी दुर्गाप्रसाद प्रसाईं पर कारबाही अाैर तरुण दल के कार्यकर्ता के उपर हुए बानेश्वर मे दमन के बारे में गृहमन्त्री रामबहादुर थापा का जबाव माँगते हुए राष्ट्रियसभा की बैठक अवरुद्ध की गई ।
बुधबार हुए राष्ट्रियसभा की बैठक में बाेलते हुए प्रतिपक्षी दल के सांसद बद्रीप्रसाद पाण्डे ने कहा कि बंगलादेश में अध्ययनरत छात्राअाें के विषय में बीएन्डसी मेडिकल कलेज के दुर्गा प्रसाईं द्वारा दी गई अभिव्यक्ति के प्रति सरकार काे ध्यान देकर उन्हें तुरंत कानून के दायरे में लाना हाेगा ।
प्रमुख प्रतिपक्षी दल के विरोध के कारण मंगलबार भी राष्ट्रियसभा की बैठक अवरुद्ध ही रही थी।
Leave a Reply