भरतपुर में मतगणना जारी ,रेणु दाहाल ४१७ मत से पीछे

भरतपुर महानगरपालिका वार्ड न. १९ में मतगणना जारी है.मिली जानकारी के मुताबिक एमाले के मेयर पद के उम्मेदवार देवी ज्ञावाली ने ४१ हजार ६ सौ ६९ मत प्राप्त कर आगे हैं .वहीं माओवादी केन्द्र की रेणु दाहाल ४१ हजार २ सौ ५२ मत अर्थात ४१७ मतों से पीछे हैं . वार्ड न .१९ की मतगणना जारी है और वार्ड न .२० की मतगणना शुरु नहीं हुई है .मतगणना कल रात से ही हो रही है .
Leave a Reply