भ्रष्टाचार विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रिय दिवस


२४ अगहन , काठमांडू ,राज नारायण यादव
आज भ्रष्टाचार विरुद्ध के अन्तर्राष्ट्रिय दिवस नेपाल में भी विभिन्न कार्यक्रम के साथ मना रहा हैं ।संयुक्त राष्ट्रसंघ ने सन् २००३ में भ्रष्टाचार विरुद्ध को अन्तर्राष्ट्रिय महासन्धि पारित करने के बाद विश्वभर डिसेम्बर ९ तारिख के दिन भ्रष्टाचार विरुद्ध को दिवस मनाते आ रहे हैं ।
नेपाल ने सन् २०११ में महासन्धी द्वारा अनुमोदन किया हैं । अन्तर्राष्ट्रिय दिवस के अवसर में सन्देश देते आरहे संयुक्त राष्ट्रसंघका महासचिव बान की मून ने भ्रष्टाचार सभी देशों को नुकशान पहुचाती हैं | इसी लिए इसके विरुद्ध सामुहिक अडान लेकर सरकार, नीजि क्षेत्र, नागरिक समाजसभी को आग्रह किया हैं ।
न्यायसंगत, समावेशी और थप समृद्ध भविष्य निर्माण के लिए इमानदारिता, पारदर्शीता, जवाफदेहिता और असल नागरिक को भूमिका निर्वाह करने के लिए संदेस दिया हैं ।
Leave a Reply