मधेशी जनता के हित और भावना के मुताबिक संविधान संशोधन होगा : प्रम देउवा

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ अक्टूबर ।
प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा ने कहा— “संघीय चुनाव के बाद संविधान का पूर्ण क्रियान्वयन होगा और लोकतंत्र संस्थागत होगा, इसलिए सभी को एकजुट होकर चुनाव में लगना चाहिए ।”
रूपंदेही के मझगाँवा में बुलाई गई आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही । ये बताते हुए कि सिर्फ बड़ी पार्टी ही संविधान का संशोधन कर सकती है, सभापति देउवा ने अब होने वाले सभी चुनावों में नेपाली कांग्रेस को पहली पार्टी बनाने आह्वान किया ।
आगे उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेतृत्व में मधेशी जनता के हित और भावना के मुताबिक संविधान संशोधन होगा ।
मौके पर वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने कहा कि कांग्रेस अब मधेशी हित और सभी वर्गों की अपेक्षा के मुताबिक संविधान का संशोधन करेगी ।
Leave a Reply