मधेश में राजपा पार्टी अलावा दुसरा कोई विकल्प नहीं हैं : राजेन्द्र महतो

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू १६सितंबर ।
राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल के अध्यक्ष मंडल के सदस्य राजेन्द्र महतो ने कहा की मधेशी जनता के अधिकार और पहचान वं समृद्धि के लिए उनकी पार्टी का बड़ा योगदान किया है इसलिए मधेश में इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नही हैं ।
आज राजविराज में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा की अगर राजपा को इस चुनाव में जित मिल्ती हैं तों हि मधेशी जनता अधिकार सम्पन्न हो सकेगी । उन्होंने कहा किमधेश के शहीदों के त्याग, तपस्या और बलिदान के एवज में कुछ करने दिखाने का समय आ चुका हैं ।
Leave a Reply