महाेत्तरी में लगने वाला भूत मेला की तैयारी पूरी

१० असोज, महोत्तरी ।
महोत्तरी के औरही-७ स्थित सोनामाई मन्दिर में लगने वाला भूत मेला की सम्पूर्ण तैयारी पूरी हाेने की जानकारी मन्दिर व्यवस्थापन समिति ने दी है ।
औरही नगरपालिका के वडा नम्बर ७ में अवस्थित सोनामाई मन्दिर परापूर्व काल से ही भूतमेला के लिए प्रख्यात ।
हरेक वर्ष वडादशै के सप्तमी से सोनामाई में लगने वाला भूतमेला इसवर्ष बुधबार से शुरू हाे रहा है ।
भूत प्रेत, जादू टाेना दुष्ट आत्मा से सताए लाेग इस मेला में अाते हैं । यहाँ मान्यता है कि वाे अपने दुखाें से छूटकारा पाते हैं ।
सप्तमी से बिजयादशमी तक चलने वाले इस मेला मे महोत्तरी, सर्लाही, धनुषा, सिरहा, रौतहट अाैर भारत के बिभिन्न शहर से हजारौ पीडित महिला अाैर पुरुष इस मेला में अाते हैं ।
माता के दरबार में एक बार जाे अाता है उसे फिर कभी एेसी वाधा नहीं सताती है यह मान्यता लाेगाें में है ।
Leave a Reply