महिला ने की अपनी भतिजें की हत्या

हिमालिनी डेस्क, काठमांडू, ६ फरवरी ।
सप्तरी के पातो गाविस की एक महिला ने जेठानी के साथ हुई कुछ विवादों के चल्तें अपने ३ बर्षिय भतिजें की हत्या कर दी हैं ।
ईलाका पुलीस कार्यालय पातो के अनुसार पातों गाविस ७ के गोविन्द पुर टोल की २३ बर्षिया उर्मिला खंग मण्डल ने अपनी जेठानी चन्द्रिका खंग मण्डल के ३ बर्षिय बेटे श्याम की गला घोट कर हत्या कर दी हैं ।
सुत्रों के अनुसार एक घर में रहनेवाली इन दों जेठानी और देवरानी यानीकी उर्मिला और चन्द्रिका के बिच लम्बे समय से घरायसी विवाद चलरहा था और दोंनों के पती रोजगारी के सिलसलिें में विदेश में हैं ।
विवाद सामाधान के लिए कई बार लोगों ने पञ्चाय भी की दानों के अडानों के कारण विवाद अब तक समाधान नहि हो पाया था ।
Leave a Reply