माग पुरा नही होने तक आन्दोलन जारी रहेगी : उपेन्द्र यादव, धर्ना से काठमाण्डू में बढ़ी परेशानी

विजेता चौधरी, काठमाण्डू जेठ ३ | दो दिन के धर्ना से ही काठमाण्डू अस्तव्यस्त, गठबन्धन का जर्बदस्त प्रदर्शन
मधेसी आदिवासी जनजाति सहित के संघीय गठबन्धन द्वारा जारी सिंहदरबार घेराउ आन्दोलन के दुसरे दिन भी आधा काठमाण्डू अस्तव्यस्त बनी रही । गठबन्धनका एक्यवद्धता सडक पर जबरदस्त दिख रहा था । वही पर गठबन्धन प्रमुख एवम् संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने तराई–मधेस आन्दोलन ने राष्ट्रीय स्वरुप ग्रहण करने की बात बताते हुए कहा– हमारी मागें पुरा न होने तक आन्दोलन जारी रहेगी ।
गठबन्धन प्रमुख यादव ने कहा– आन्दोलन ने सरकार को सोंचने के लिये बाध्य बना दिया है ।
नश्लवादी सरकार मूर्दावाद, दूरंगी नीति का संविधान खारिज कर, हमारी मागें पुरी कर लगायत के मागाें के साथ जबरदस्त नाराबाजी आज भी जारी रही । नेता तथा कार्यकर्ता कडी धूप का सामना करते हुए भी सडक पर जमें रहे ।
तराई–मधेस लोकतान्त्रीक पार्टी के उपाध्यक्ष वृशेषचन्द्र लाल से अब आन्दोलन का आगे का क्या रननीति है पुछने पर लाल ने हिमालिनी से कहा– राज्य की मानसिकता जब तक परिवर्तन नही होगी, सरकार संविधान संशोधन नही करेगी तब तक हमारी आन्दोलन जारी रहेगी । उन्होंने धर्ना मात्र से माग पूरी न होने की बात का भी जिक्र किया । लाल ने संघीय आन्दोलन को जबरदस्त अन्तराष्ट्रीय जनमत प्राप्त होने की बात बताई ।
प्रमुख नाका सिंहदरबार क्षेत्र के दो नाका दक्षिण गेट तथा ३ नम्बर गेट हनुमानथान पर बैठी धर्ना से दरबार का चारों तरफ का यातायात लगभग अवरुद्ध रही । कल एतबार को सुवह ९ बजे से सम पाँच बजे तक धर्ना पर बैठी गठबन्धन आज सोमबार भी साढे ९ बजे से मौसम का परवाह न करते हुए शान्तिपूर्ण धर्ना पर बैठी है ।
धर्ना मे बिजुली बजार हनुमानथान के तरफ १२ दल तथा माइति घर के तरफ १७ दल सामिल है । धर्ना में गठबन्धन के नेता उपेन्द्र यादव,राजेन्द्र महतो, सर्वेन्द्र शुक्ल, राजकिशोर यादव, अशोक राई, कुमार लिङदेन, कुमार राई वृशेषचन्द्र लाल, महेन्द्र राय अनिल झा, रेणु यादव, डली झा लगायत का सहभागिता रहा है ।
माइति घर मे पुलिस के साथ कर्यकताओं का सामान्य झडप के वावजुद स्थिति सामान्य व शान्तिपूर्ण बनि हुई है ।